Breaking

Saturday, 1 March 2014

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी (GDP) की विकास दर 4.7%

केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन (सीएसओ) ने देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के ताजा आँकड़े जारी कर दिये हैं। 
कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में देश की जीडीपी विकास दर घट कर 4.7% रही है, जबकि 2013-14 की दूसरी तिमाही में यह दर 4.8% दर्ज हुई थी। पिछले साल की समान अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह 4.4% रही थी।
इस दौरान मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की विकास दर घट कर 1.9% रही है। माइनिंग क्षेत्र की विकास दर पिछली तिमाही के -0.4% के मुकाबले घट कर -1.6% रही है। कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में कृषि क्षेत्र की विकास दर घटी है और यह पिछली तिमाही के 4.6% की तुलना में घट कर 3.6% रही है। इस दौरान कंस्ट्रक्शन क्षेत्र की दर घट कर 0.6% रही है, जबकि जुलाई-सितंबर 2013-14 में इसकी वृद्धि दर 4.3% रही थी।
इस दौरान उद्योग क्षेत्र 5% की दर से बढ़ा है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 6% बढ़ा था। सेवा क्षेत्र में 7.6% की वृद्धि दर्ज की गयी है, जबकि पिछली तिमाही में यह 5.9% रही थी।

No comments:

Post a Comment